देवरिया, दिसम्बर 19 -- मझौलीराज(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। उपनगर के भगड़ा भवानी मंदिर के समीप 10 दिसंबर की रात बोलेरो सवार पशु तस्करों की ठोकर से घायल दूसरे युवक ने भी इलाज के दौरान गुरुवार की दोपहर लखनऊ में दम तोड़ दिया। युवक की मौत की सूचना आने के बाद परिवार में मातम छा गया। इस घटना में एक युवक की हादसे के बाद मौके पर ही मौत हो गई थी। मझौलीराज उपनगर के चौबे टोला वार्ड नंबर 13 निवासी सौरभ चौबे(25) पुत्र स्व.संजय चौबे व आशुतोष पांडेय(23) पुत्र धुरंधर पांडेय 10 दिसंबर की रात करीब 11 बजे बाइक से किसी कार्यवश सलेमपुर जा रहे थे। अभी वे सलेमपुर-मझौलीराज मार्ग पर भगड़ा भवानी मंदिर के समीप पहुंचे थे कि सामने से आ रही पशु लदी बोलेरो ने ठोकर मार दिया और बाइक उसी में फंस गई। जिससे बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। अस्पताल ले जाने से पहल...