कुशीनगर, सितम्बर 19 -- कुशीनगर, वरिष्ठ संवाददाता। पशु तस्करों पर कार्रवाई में लापरपाही पाए जाने एडीजी जोन मुथा अशोक जैन के निर्देश पर कुशीनगर जिले के दो प्रभारी निरीक्षकों समेत 24 पुलिस कर्मियों को लाइन जाहिर कर दिया गया है। यह कार्रवाई एडीजी के देर रात फोरलेन के थानों व चौकियों के निरीक्षण के बाद की गयी है। एडीजी ने गोरखपुर लोटने के बाद एएसपी को आदेश दिया कि तत्काल इन सभी की पुलिस लाइन में आमद करा दी जाए। भोर तक सभी पुलिसकर्मियों ने पुलिस में आमद कर भी ली। पशु तस्करों का नेटवर्क ध्वस्त नहीं कर पाने को लेकर कुशीनगर के एसपी संतोष कुमार मिश्र को गुरुवार को हटाकर प्रदेश के पुलिस मुख्यालय से संबद्ध कर दिया गया था। इसके बाद देर शाम को एडीजी जोन मुथा अशोक जैन ने जिले में फोरलेन के सभी थानों व चौकियों का निरीक्षण किया। तैनात पुलिसकर्मियों से उन्...