कुशीनगर, सितम्बर 22 -- पडरौना (कुशीनगर), निज संवाददाता। पशु तस्करों पर कार्रवाई में लापरपाही बरतने तथा इसमें संलिप्त होने की आशंका के मामले में लाइनहाजिर हुए कुशीनगर के 25 पुलिस कर्मियों को अब जिला छोड़ना पड़ेगा। नवागत एसपी ने इन पुलिसकर्मियों को जिले के बाहर स्थानांतरण करने के लिए एडीजी को पत्र लिखा है। इससे पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। गोरखपुर के पिपराइच में पिछले 15 सितंबर की रात गो-तस्करों ने छात्र की हत्या कर दी थी। सीएम योगी आदित्यनाथ ने सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिया था। कुशीनगर और पिपराइच पुलिस ने दो दिन पूर्व रामकोला के पगार में मुठभेड़ कर इनामी पशु तस्कर अब्दुल रहीम के दोनों पैर में गोली मारकर दबोच लिया। सीएम की सख्ती के बाद पुलिस महकमा गो तस्करों पर बड़ी कार्रवाई में जुटा हुआ है। गोरखपुर की घटना में शामिल अधिकतर तस्करों क...