लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 29 -- गोला गोकर्णनाथ, संवाददाता। दयानिधि फाउंडेशन एवं गोला टूरिज्म संगठन के संयुक्त तत्वावधान में पशु जीवन रक्षा अभियान संचालित किया जा रहा है। सका उद्देश्य बेसहारा पशुओं की जान बचाना और उन्हें सड़क दुर्घटनाओं से सुरक्षित रखना है। यह अभियान हर उस बेसहारा पशु तक पहुंचने का प्रयास कर रहा है, जो सड़कों पर दुर्घटनाओं का शिकार हो सकता है। अभियान के अंतर्गत विशेष रूप से रात के समय होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए बेसहारा पशुओं को रेडियम बेल्ट पहनाने की पहल की जा रही है, ताकि अंधेरे में भी वाहन चालकों को पशु दूर से दिखाई दें और हादसों में कमी लाई जा सके। दयानिधि फाउंडेशन एवं गोला टूरिज्म संगठन से जुड़े पदाधिकारियों ने बताया कि यह अभियान पूरी तरह जनसहयोग आधारित है और इसकी कोई समय-सीमा निर्धारित नहीं की गई है। इच्छुक नागरि...