नोएडा, जनवरी 19 -- रबूपुरा। पुलिस ने रात के अंधेरे में आवारा पशु चोरी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से दो बैल और पिकअप गाड़ी बरामद हुई। आरोपियों की पहचान बहराटपुर गांव जिला बेतिया, बिहार निवासी भाग्य नारायण, बिल्हौर, कानपुर के चौबी गढ़ी निवासी सज्जन कुमार और रबूपुरा के धनपुरा निवासी अशरफ के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भे दिया। पुलिस के अनुसार तीनों आरोपी दिन के समय जंगलों में घूमने वाले आवारा पशुओं की रेकी करते। रात को पशुओं को घेरकर सुनसान जगह ले जाते और पिकअप बुलाकर पशुओं को उसमें चढ़ाकर चुरा ले जाते। फलेदा गांव निवासी सुखबीर सिंह और अन्य ग्रामीणों ने इसकी शिकायत की थी। पुलिस ने कार्रवाई कर तीनों को करौली पुलिया के पास से दबोच लिया। उनकी निशानदेही पर चोरी की वारदातों को अंजाम देने में ...