संभल, नवम्बर 2 -- बहजोई। थाना बबराला पुलिस ने क्राइम ब्रांच और सर्विलांस टीम के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए शनिवार को पशु चोरी की बड़ी घटना का खुलासा किया है। पुलिस ने छह शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से दो अवैध तमंचे, छह कारतूस और दो हजार रुपये नकद बरामद हुए हैं। आरोपियों की निशानदेही पर चोरी के पशु भी बरामद किए गए। शनिवार को पुलिस लाइन सभागार में अपर पुलिस अधीक्षक अनुकृति शर्मा ने प्रेस वार्ता कर मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि 26 अक्टूबर की रात थाना बबराला क्षेत्र के ग्राम बाघऊ की मढैया में छह पशुओं की चोरी की घटना हुई थी। मामले की जांच में क्राइम ब्रांच, सर्विलांस और थाना पुलिस की टीमें लगाई गईं। पुलिस ने सुराग जुटाकर नूरपुर तिराहे के पास से नेकपाल निवासी जहानपुर की मढैया थाना रजपुरा, शाकिर निवासी दहगबा थाना जरीफ...