एटा, अगस्त 20 -- पशु चोरी को लेकर लगातार उड़ रही अफवाह के बीच जलेसर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए भैंस चोरों को पकड़ा। चोरों ने दो जगहों से भैंस चोरी की थी। पकड़े गए चोरों के कब्जे से तमंचा, कारतूस, छोटा हाथी, चाकू, मोबाइल बरामद हुए है। फरार साथियों की तलाश में दविश दी जा रही है। पकड़े गए चोरों को जेल भेज दिया गया है। पुलिस कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार थाना जलेसर पुलिस ने आगरा रोड से अरबगढ़ को जाने वाला मोड बुधवार को तीन चोरों को पकड़ा। दो साथी भागने में सफल रहे। पूछताछ में चोरों ने अपने नाम सचिन उर्फ डॉन, बृजेश, अंकित निवासी गांव नजरपुर थाना बरहन जिला आगरा बताया। फरार साथियों के नाम पप्पू निवासी पोरा पुरदिल नगर थाना सिकन्द्राराऊ जिला हाथरस, कप्तान निवासी नगला स्वरुप थाना बरहन जिला आगरा बताया। सचिन के कब्जे तमंचा, कारतूस, मोबाइल, बृजेश...