किशनगंज, जनवरी 10 -- दिघलबैंक। नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत एसएसबी 12वीं वाहिनी की ई कंपनी मोहामारी द्वारा दिघलबैंक प्रखंड के मालटोली में नि:शुल्क पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में सीमावर्ती क्षेत्र के पशुपालकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। शिविर के दौरान दिघलबैंक प्रखंड के पशु चिकित्सक डाक्टर के.डी. यादव एवं उनकी टीम द्वारा गाय, भैंस, बकरा-बकरी तथा पोल्ट्री सहित कुल 396 पशुओं का स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार नि:शुल्क किया गया ,जिससे 66 ग्रामीण पशुपालकों को प्रत्यक्ष लाभ मिला। इस अवसर पर पशुओं की विस्तृत जांच के साथ-साथ आवश्यक उपचार किया गया तथा नि:शुल्क दवाइयों का भी किया गया। साथ ही पशुपालकों को पशु पोषण, रोगों की रोकथाम एवं बेहतर देखभाल से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी और परामर्श दिया गया, ताकि पशुओं को स्वस्थ रखा जा सके।सीमावर्त...