बिहारशरीफ, अक्टूबर 5 -- पशु चिकित्सकों को भी मिले डॉक्टरों की तरह सुविधाएं व वेतन लाभ सरकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने में पशु चिकित्सकों की अहम भूमिका यूनानी, दंत, होम्योपैथिक चिकित्सकों की तरह उन्हें भी मिलनी चाहिए कालबद्ध प्रोन्नति का लाभ बिहारशरीफ, निज संवाददाता। पशु चिकित्सकों को छला जा रहा है। उन्हें आम चिकित्सकों की तरह सुविधाएं व वेतन लाभ मिलना चाहिए। सरकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने में पशु चिकित्सकों की भी अहम भुमिका होती है। बावजूद उन्हें कई लाभ से वंचित होना पड़ रहा है। बिहार पशु चिकित्सा संघ के प्रदेश महासचिव डॉ. सुबोध कुमार ने कहा कि मेडिकल की तर्ज पर यूनानी, दंत, होम्योपैथिक चिकित्सकों को कालबद्ध प्रोन्नति का लाभ दिया गया है। लेकिन, पशु चिकत्सकों को इसका लाभ नहीं मिल रहा है। उन्होंने कहा कि 2019 में ही सीएम नीतीश कुमार ने ...