झांसी, जनवरी 19 -- झांसी में इंसानियत को शर्मसार संग पशु क्रूरता की हदें पार करने वाला मामला सामने आया है। एक कुत्ते को दबंग ने बिजली के खंभे से बांधकर बेहरमीं से लाठियां बरसाई। जिससे कुत्ता नाजुक स्थिति में पहुंच गया। मामला उल्दन थाना क्षेत्र के राजगिर इलाके का बताया जा रहा है। किसी ने इसका वीडियो बनाकर वॉयरल कर दिया। हालांकि आपका अपना हिन्दुस्तान ऐसे किसी वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वीडियो पर गौर करें तो कुछ गांव के दबंगों द्वारा एक आवारा कुत्ते पकड़ कर बिजली के खंभे से बांध दिया। इसके बाद उस पर लाठियों से दबंग ने पीटना शुरू कर दिया। तभी गांव का ही एक अन्य कुत्ता उसे बचाने का प्रयास करने लगा। लेकिन, व्यक्ति के हाथ में लाठी देख पीछे हट गया। कुछ देर की विराम के बाद फिर व्यक्ति ने कुत्ते प...