बुलंदशहर, दिसम्बर 21 -- कोतवाली खुर्जा नगर प्रभारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि मोहल्ला कोट स्थित घर में रविवार को अवैध रूप से पशु कटान करने की सूचना पुलिस टीम को मिली। जिस पर बुर्ज उस्मान चौकी प्रभारी प्रीतम सिंह पुलिस टीम वहां सुबह के समय पहुंच गई। टीम ने पाया गया कि दो पशु को अवैध रूप से घर में काटा गया है। मौके से पुलिस को करीब 120 किलो पशु अवशेष बरामद हुआ है। कोतवाली खुर्जा नगर प्रभारी ने बताया कि मोहल्ला कोट निवासी शाहिद को मौके से पकड़ा गया है। वहीं दो आरोपी फरार हैं। जिनकी तलाश में पुलिस टीम लगी हुई है। मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में अवैध रूप से पशु कटान नहीं होने दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...