गंगापार, दिसम्बर 30 -- घूरपुर, हिन्दुस्तान संवाद ठंड में पड़ में रहे रात के समय धुंध के चलते इन दिनों चोरों के भी पौ बारह हो चुके हैं। कड़ाके की ठंड में लोग घर के अंदर हो जाते हैं और इसी बीच चोर अपनी लीला शुरू कर देते हैं। इसी तरह इरादतगंज गांव में सोमवार की देर रात चिरौंजी लाल यादव के पशु शाले में बंधी दो कीमती भैंस को चोर खोल ले गए। मंगलवार सुबह जब पशु स्वामी चारा पानी के लिए भैंस को बाहर निकालने के लिए पहुंचे तो दोनों भैंस नदारत थी। आस पास तलाश की गई तो किसी एक गाड़ी के टायर के और कुछ लोगों के पद चिन्ह दिखाई दिए। पीड़ित पशु स्वामी ने मामले की शिकायत घूरपुर पुलिस से की है । किसान के अनुसार दिनों भैंस की कीमत लगभग डेढ़ लाख की थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...