बिजनौर, सितम्बर 1 -- गांव चमरोला में गुलदार ने पशु को निवाला बना लिया। आबादी क्षेत्र में आय दिन गुलदार की दस्तक से ग्रामीणों में दहशत है। गांव चमरौला निवासी मुनेश की पशुशाला में काफी संख्या में पशु बंध रहे थे, रविवार सुबह गुलदार पशुशाला में घुसा और आठ माह के कटरे को निवाला बना लिया। ग्रामीणों ने आसपास काफी तलाश की लेकिन, गुलदार का कहीं पता नहीं चला। ग्रामीणों ने सामाजिक वानिकी विभाग के अधिकारियों को सूचना देकर पिंजरा लगवाने की मांग की है। दिनेश कुमार, नीरज सहरावत, सुनील कुमार, घसीटा सिंह आदि का कहना है कि आय दिन आबादी व आसपास के क्षेत्र में गुलदार देखा जा रहा है। इन्होंने कई बार पिंजरा लगवाने की मांग की, लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। उधर वानिकी विभाग दरोगा विकास कुमार ने बताया कि जल्द ही क्षेत्र में पिंजरा लगाया जाएगा।

हिंदी हिन्द...