बिजनौर, दिसम्बर 22 -- बिजनौर। भाकियू अराजनैतिक के युवा प्रदेश अध्यक्ष दिगम्बर सिंह द्वारा सीडीओ रण विजय सिंह को पशुओं के खुरपका मुंहपका बीमारी की चपेट में आने और वैक्सीनेशन न होने की सूचना दी थी। सीडीओ के निर्देश पर पशुपालन विभाग की टीमों ने जिले के 100 से अधिक गांवों का भ्रमण किया और बीमार पशुओं का उपचार कराया। विकास भवन में इसे लेकर कंट्रोल रूम बनाया जा रहा है। सीडीओ रण विजय सिंह ने बताया कि 18 दिसम्बर को भाकियू अराजनैतिक के युवा प्रदेश अध्यक्ष दिगम्बर सिंह मुझसे मिले थे और उन्होंने वार्ता के दौरान अवगत कराया था कि क्षेत्र में पशुपालकों के पशु बीमार हो रहे हैं। सीडीओ ने बताया कि जिसका संज्ञान लेते हुए मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को इस सम्बन्ध में त्वरित कार्रवाई किये जाने के लिए निर्देश दिए गए। सीडीओ रण विजय सिंह ने बताया कि सीवीओ द्वारा प...