भागलपुर, जून 6 -- भागलपुर, प्रधान संवाददाता। लोगों की आमदनी बढ़ाने के लिए सरकार पशुपालन में कौशल विकास कराएगी। इसके लिए सभी जिलों में प्रशिक्षण की व्यवस्था की जाएगी। पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग ने इसके लिए राशि का प्रावधान किया है। प्रशिक्षण पर 3 करोड़ 10 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे। यह कार्यक्रम बिहार कौशल विकास निगम के द्वारा क्रियान्वित की जाएगी। इसमें ट्रेनिंग के लिए कुछ मॉडयूल बनाए गए हैं जिसके तहत अलग-अलग तरह के पशुओं के पालन की अलग-अलग ट्रेनिंग दी जाएगी। विभाग द्वारा जारी पत्र के अनुसार बिहार कौशल विकास निगम के द्वारा पशुधन सेवा प्रदाता, पॉल्ट्री फार्मिंग, बकरी भेड़ एवं सूअर पालन की विधा बतायी जाएगी। इन पशुओं का पालन कर ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोग कैसे अपना उद्यम बढ़ा सकते हैं, इसके बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी। साथ इन्हें र...