दुमका, मई 27 -- दुमका। जेएसएलपीएस सभागार दुमका में मंगलवार को एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में जेएसएलपीएस के सभी फील्ड स्तरीय टीम के सदस्य मौजूद रहे। बैठक की अध्यक्षता जेएसएलपीएस के जिला परियोजना प्रबंधक (डीपीएम) निशांत एक्का ने की। मौके पर जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ. अवधेश कुमार सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। डीपीएम निशांत एक्का ने बैठक को संबोधित करते हुए सभी फील्ड स्टाफ से कहा कि वे प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी व भ्रमणशील पशुपालन अधिकारी के साथ पूर्ण समन्वय बनाकर कार्य करें। ताकि पशुपालन आधारित आजीविका को और सशक्त बनाया जा सके। उन्होंने विशेष रूप से भारत पशुधन ऐप में पशु रजिस्ट्रेशन, पशु के कान में टैगिंग एवं टीकाकरण से संबंधित डाटा अपलोड करने के निर्देश दिए। बैठक का उद्देश्य केंद्र प्रायोजित योजना एलएचडीपीसी अंतर्गत एफ ए...