अररिया, दिसम्बर 18 -- अररिया, निज संवाददाता जिले के भरगामा संथाल टोला के पशुपालक की मवेशी चोरी और उनकी पीट- पीट की गयी हत्या मामले का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है। स्थानीय मवेशी चोर की मदद से अंतरजिला मवेशी चोर गिरोह के सदस्य ने इस पूरे घटना को अंजाम दिया था।पुलिस ने घटना में शामिल अंतरजिला एक चोर सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाशों में सुपौल जिला के राजेश्वरी थाना क्षेत्र के चढ़ने गांव का रहने वाला मिथिलेश कुमार उर्फ मिट्ठू, फारबिसगंज थाना क्षेत्र के अर्राहा के रहने वाले बबलू यादव उर्फ बरहन, मुकेश यादव व रजोखर भाग मोहब्बत का छोटू उर्फ दिलशाद शामिल है। गुरुवार को पुलिस कार्यालय में एसपी अंजनी कुमार ने भरगामा भैंस चोरी व पशुपालक हत्याकांड का खुलासा करते हुए कहा कि इस मामले में चार चोर को गिरफ्तार किया गया है। अन्य आरोपियों व...