किशनगंज, सितम्बर 14 -- जिले के प्रत्येक पंचायत के चिन्हित गांव में पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किशनगंज । एक प्रतिनिधि किशनगंज जिला प्रशासन द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में पशुपालकों को समय पर एवं गुणवत्तापूर्ण पशु चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने हेतु मोबाइल वेटरिनरी यूनिट योजना के अंतर्गत व्यापक कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। 15 सितंबर सोमवार से 20 सितम्बर तक जिले के सभी प्रखंडों के चयनित गांव में पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस योजना के अंतर्गत प्रत्येक कार्य दिवस को प्रत्येक प्रखंड में चयनित दो ग्रामों में नि:शुल्क पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाता है। इन शिविरों का संचालन संबंधित प्रखंड के भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा पूर्व-निर्धारित साप्ताहिक ग्राम सूची के अनुसार किया जाएगा। शिविर प्रत्येक दिन प्रत्येक प्रखंड में ...