पूर्णिया, सितम्बर 2 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया ईस्ट ब्लॉक अंतर्गत चांदी पंचायत में जनसंपर्क के क्रम में विधायक विजय खेमका ने डलिया हुसैनाबाद गांव में सरकारी मोबाइल पशु चिकित्सा क्लीनिक द्वारा घर घर पशुधन के स्वास्थ्य की जांच कर रहे पशुपालकों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं की जानकारी ली। विधायक ने चिकित्सक की उपस्थिति में दवाइयों के वितरण एवं उपचार की प्रक्रिया का निरीक्षण किया। मौके पर पशुपालकों ने बताया कि गाय, बछड़ा, बकरी और मुर्गी सहित अन्य पशुधन के लिए यह मोबाइल क्लीनिक अत्यंत सहायक सिद्ध हो रहा है। विधायक ने कहा कि बिहार सरकार द्वारा संचालित एवं भारत सरकार के पशुपालन एवं डेयरी विभाग द्वारा वित्तपोषित यह पहल ग्रामीण क्षेत्रों के पशुपालकों को घर-घर गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए शुरू की गई है। उन्होंन...