शामली, जनवरी 21 -- कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित किसान दिवस में किसानों ने विभिन्न समस्याओं को प्रमुखता से उठाया। इस दौरान पशुचर भूमि पर फिर से अवैध कब्जा एवं शुगर मिल से निकलने वाली छाई से हो रही परेशानी के मुद्दे छाये रहे। डीएम ने दोनों समस्याओं को ही गंभीरता से लेते हुए तीनों तहसीलों में कब्जा मुक्त कराई गई भूमि की दोबारा जांच के निर्देश दिए। साथ ही साफ किया कि इन पशुचर की भूमि पर कब्जा पाया गया तो इसके लिए एसडीएम एवं मुख्य पशु चिकित्साधिकारी(सीवीओ) दोनों जिम्मेदार होंगे। भूमि पर कब्जा मिलने पर दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की चेतावनी दी। साथ ही शुगर मिलों से होने वाले वायु प्रदूषण की जांच के लिए पर्यावरण अधिकारी को निर्देश दिए। बुधवार को शामली कलक्ट्रेट सभागार में डीएम अरविंद कुमार चौहार की अध्यक्षता में किसान दिवस आयोजित किया गया। इ...