गोपालगंज, दिसम्बर 27 -- गोपालगंज, हमारे प्रतिनिधि। पशुओं में बढ़ती बांझपन की समस्या को समाप्त करने और गर्भवती पशुओं की उचित देखरेख की जानकारी देने के उद्देश्य से पशुपालन विभाग जिले के सभी 14 प्रखंडों के गांवों में विशेष शिविर का आयोजन करेगा। ये शिविर 24 से 31 दिसंबर के बीच चिह्नित गांवों में लगाए जाएंगे। मिली जानकारी के अनुसार आत्मनिर्भर बिहार के सात निश्चय-2 कार्यक्रम के तहत पशुपालन विभाग को गांवों में विशेष जागरूकता शिविर लगाने की स्वीकृति मिली है। शिविर के दौरान कड़ाके की ठंड में गर्भवती पशुओं की देखरेख के उपायों की जानकारी दी जाएगी, साथ ही बांझपन की समस्या के निवारण के लिए आवश्यक दवाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी। पशुपालन विभाग के अधिकारियों के अनुसार ठंड के मौसम में उचित देखरेख के अभाव में गर्भवती पशुओं में गर्भपात की आशंका बढ़ जाती है। इस...