मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 30 -- मीनापुर, हिसं। मकसूदपुर पंचायत भवन में शिविर लगाकर मंगलवार को पशु बांझपन निवारण शिविर सह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुखिया वरुण कुमार ने शिविर का उद्घाटन किया। मौके पर मौजूद पशु चिकित्सालय रामपुर हरि के पशु चिकित्सक डॉ. कुमार प्रफुल्ल चंद्र ने पशुपालकों को पशुओं की देखभाल, संतुलित आहार और बांझपन की रोकथाम के उपायों के बारे में जानकारी दी। वहीं देवरिया के पशु चिकित्सक डॉ. संतोष कुमार ने पशुओं में होने वाले विभिन्न रोगों के बारे में पशुपालकों को विस्तार से बताया। इस मौके पर पशु टीकारण और पशुओं को शीतलहर से बचाव के तरीकों की जानकारी दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...