सिद्धार्थ, सितम्बर 24 -- उस्का बाजार। लंपी वायरस एक गंभीर बीमारी है। यह बीमारी क्षेत्र के गांव में पशुओं में तेजी से फैल रहा है। क्षेत्र के चनरैया गांव में कई पशु इस बीमारी से ग्रसित हो चुके हैं। इससे पशुपालक परेशान हैं। राजकीय पशु चिकित्सालय उस्का बाजार पर तैनात पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिमेष मिश्र ने बताया कि इस बीमारी में सबसे पहले पशुओं की त्वचा पर चकत्ते और गांठें उभर आती हैं। लंपी वायरस से बचाव और उपचार के लिए कई महत्वपूर्ण उपाय हैं। इस वायरस से प्रभावित पशुओं को स्वस्थ पशुओं से अलग रखना और पशुधन क्षेत्रों में नियमित रूप से कीटाणुनाशक का छिड़काव करना आवश्यक है। इसके अतिरिक्त पशुओं को मक्खी, मच्छर और जूं से बचाने के लिए भी उपाय करना चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...