समस्तीपुर, सितम्बर 8 -- ताजपुर। ताजपुर एवं आसपास के ग्रामीण इलाकों में भीषण गर्मी में मवेशियों में चेचक व चकत्ते की बीमारी से पशुपालक परेशान हैं। तेज गर्मी के दौरान पशुओं में यह बीमारी तेजी से फैल रही है। खासकर उन्नत नस्ल की गाय इससे ज्यादा प्रभावित हो रही है। शरीर पर बड़े पैमाने पर चकत्ते के दाने निकल रहे हैं। इससे दुधारू पशुओं में दूध देने की क्षमता में काफी कमी हो गई है। फतेहपुर, आधारपुर, योगियामठ, मोतीपुर, बाघी आदि स्थानों पर कई पशु इस बीमारी की चपेट में बताए जाते हैं। निजी पशु चिकित्सक से इलाज चल रहा है। अब कुछ सुधार हुआ है। वहीं फतेहपुर के सूर्यदेव सिंह, मोतीपुर के ब्रह्मदेव सिंह, बिन्दा प्रसाद सिंह, शम्भू शर्मा आदि लोगों ने बताया कि उनके गांव में भी कई पशु इस बीमारी से ग्रसित है। कोई पशुपालक होम्योपैथी तो कोई पशुपालक एलोपैथी डॉक्टर ...