चम्पावत, अगस्त 20 -- टनकपुर। बजरंग दल ने पशुओं को लावारिस छोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में संगठन ने एसडीएम आकाश जोशी को ज्ञापन दिया। बजरंग दल के जिला संयोजक पवन मेहता ने बताया कि लावारिस मवेशियों सड़क दुर्घटना हो रही हैं। उन्होंने पशुओं को लावारिस छोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई, लावारिस पशुओं को गोशाला पहुंचाने और पशुओं के गले में रेडियम लगाने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों मे शुभम कुमार, प्रियांशु, पवन राठौर, कौशल चौहान, हेमंत सपरा, सत्यम शर्मा, शेखर विश्वकर्मा, अनुप आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...