एटा, दिसम्बर 22 -- पशुओं को चारा देने गई महिला को आरोपी खेत में खींच ले गया और पीड़िता के साथ छेड़खानी की। पीड़िता ने आरोपी के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। कोतवाली देहात के एक गांव निवासी पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि गांव नगला पवल निवासी फिरोज आए दिन परेशान करता रहता है। कुछ दिन पहले घेर पर जाते समय आरोपी ने अश्लील हरकतें की थी। आरोप है कि आरोपी ने रुपये भी देने की बात कही थी। आए दिन परेशान करने की शिकायत पीड़िता ने आरोपी के घरवालों से की। घरवालों ने आरोपी से कुछ भी नहीं कहा। पीड़िता पर झूठा फंसाने का आरोप लगाने लगी। आरोप है कि नौ दिसंबर को पशुओं को चारा डालने के लिए जा रही थी। आरोपी फिरोज ने हाथ पकड़ लिया और जबरन खेतों खींच ले गया। चीख पुकार की आवाज सुनकर लोगों को आता देख आरोपी धमकी देते हुए भाग गया। लोक लाज के चलते वह रिप...