आगरा, जनवरी 22 -- राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण अभियान के चलते एफएमडी टीकाकरण सात राउंड के लिए जिले में बहुउद्देशीय सचल पशु चिकित्सा वाहनों को रवाना किया गया है। यह सचल पशु चिकित्सा दल गांव-गांव में पशुओं को टीकाकरण करेंगे और पशु रोगों से बचाव के बारे में भी बताएंगे। वाहनों को रवाना करते हुए सीडीओ वीरेन्द्र सिंह एवं परियोजना निदेशक विकल कुमार ने बताया कि, जनपद के समस्त उपमुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, पशु चिकित्सा अधिकारी, पशुधन प्रसार अधिकारी एवं पैरावेट, वैक्सीनेटर के साथ विकास खंड वार टीमें गठित कर दी गई हैं। जनपद को 511150 डोज एफएमडी वैक्सीन प्राप्त हो चुकी हैं। जनपद के समस्त ग्रामों में पशुपालकों के द्वार पर जाकर पशुपालन विभाग की टीमें पशुओं का निशुल्क टीकाकरण करेंगी। इसके साथ ही पशुपालकों को बताया जायेगा कि खुरपका-मुंहपका रोग के क्या लक्ष...