शामली, अगस्त 25 -- शनिवार देर रात्रि पशुओं का समर्थन करते हुए लोकी अनिमल शेल्टर के दर्जनों पदाधिकारियों द्वारा पैदल मार्च निकाला गया। इस दौरान उन्होने हाथों में नाले लिखी तख्तियां लेकर आवारा कुत्तों पर हो रहे जुल्म का विरोध किया। उन्होने सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की प्रशंसा भी की है। शनिवार देर शाम लोकी अनिमल शेल्टर के पदाधिकारियों ने शहर के माजरा रोड से एक पैदल मार्च निकाला। मार्च के दौरान महिला पुरूष और बच्चे शामिल रहे, जिन्होने हाथों में नारे लिखी तख्तियां लेकर पशुओं का समर्थन किया। उन्होने ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश की प्रशंसा की और खुशी जाहिर की। साथ ही मार्च निकालते हुए नगर निगम से गुहार लगाई कि इस बार नसबंदी का काम ऐसी संस्था को दी जाये जो इस काम को करने में सही तरीके से सक्षम है। कहा कि वो और उनकी संस्था नगर निगम पर पूरी तरह नजर रखेंग...