रुडकी, सितम्बर 12 -- अलावलपुर गांव में पुरानी रंजिश के चलते एक किसान पर जानलेवा हमला कर दिया। घायल किसान सुखबीर पुत्र बलराम ने पुलिस क्षेत्राधिकारी लक्सर को प्रार्थना पत्र देकर आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। सुखबीर ने आरोप लगाया कि 28 जुलाई 2025 की सुबह करीब नौ बजे वह अपने खेत में पशुओं के लिए चारा लेने जा रहा था। इसी दौरान गांव के दो लोग जो पूर्व से ही उससे रंजिश रखते हैं, खेत में पहले से घात लगाए बैठे थे। सुखबीर के पहुंचते ही दोनों ने गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी दी। उसके बाद उसपर लाठी डंडों हमला कर घायल कर दिया। शोर सुनकर उसका भाई मौके पर पहुंचा, तब जाकर उसकी जान बच सकी। सुखबीर ने बताया कि पहले उसने भिक्कमपुर पुलिस चौकी और फिर कोतवाली लक्सर में भी शिकायत दी। लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। कोतवाली लक्सर पुलिस का कहना है कि प्रा...