लखनऊ, सितम्बर 19 -- पशुओं के मल से फैलने वाली बीमारी से पीड़ित एक महिला के लिवर में तीन बड़ी हाइडेटिड सिस्ट (गांठ) निकालने में राम सागर मिश्र अस्पताल (आरएसएम) के डॉक्टरों ने सफलता पाई है। सीतापुर की महिला की जटिल सर्जरी कर डॉक्टरों ने लिवर की गांठ निकाल दी है। अब महिला स्वस्थ है। चार से पांच दिन बाद महिला को अस्पताल से छुट्टी जाएगी। आरएसएम के सीएमएस डॉ. वीके शर्मा ने सर्जरी करने वाली टीम को बधाई दी है। सीतापुर के संदना बाबरपुर निवासी लक्ष्मी (37) को परिवारीजन कुछ दिन पहले बीकेटी साढ़ामऊ के आरएसएम अस्पताल लेकर पहुंचे। महिला को पेट में दर्द, जी मितली समेत अन्य समस्या थी। परिवारीजनों ने कई जगह पहले इलाज कराया था, लेकिन लाभ नहीं मिला था। ओपीडी में सर्जन डॉ. अजीत सिंह ने मरीज को देखा। डॉ. अजीत ने जांच पड़ताल कर मरीज के लिवर में गांठ होने की सम...