औरंगाबाद, दिसम्बर 28 -- डेयरी मत्स्य एवं पशुपालन विभाग बिहार पटना द्वारा संचालित पशुपालक जागरूकता कार्यक्रम के तहत पशुपालन विभाग ने जिले में अभियान चलाते हुए पशुओं के बांझपन से बचाव के लिए शिविरों का आयोजन शुरू किया है। इस अभियान के अंतर्गत ऐसे पशुओं को चिन्हित किया जा रहा है जो समय पर गर्भाधान नहीं कर पा रही हैं। आत्मनिर्भर बिहार सात निश्चय टू योजना के तहत पशुओं के बेहतर स्वास्थ्य विकास और समस्याओं के समाधान के लिए यह पहल की गई है। इसी क्रम में शुक्रवार को नवीनगर प्रखंड के प्रथम वर्गीय पशु चिकित्सालय टंडवा की ओर से हरिहर उर्दाना पंचायत के चित्राबांध गांव में शिविर लगाया गया। शिविर में सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों से आए पशुपालकों ने भाग लिया। मौके पर मौजूद पशु चिकित्सकों ने पशुपालकों की समस्याएं सुनीं और समाधान बताए। शिविर के दौरान निःशुल्क दव...