बागपत, सितम्बर 27 -- दोघट कस्बे में पिछले कुछ दिनों से फैली बीमारी से हो रही पशुओं की मौत को लेकर ग्रामीणों ने इकठ्ठा होकर गांव में ट्रेक्टर ट्रॉली से सामुहिक यज्ञ किया। जिससे गांव का पर्यावरण शुद्ध हो तथा पशुओं की मौत ना हो। प्रशासन से बीमार पशुओं का उपचार कराने की मांग की। दोघट कस्बे की पट्टी तिरोसिया में पिछले कई दिनों से पशुओं की मौत हो रही है। जिसमें करीब 15 पशुओं की मौत हो चुकी जबकि कुछ पशु तो अभी बीमारी की चपेट में चल रहे है। जिसके कारण ग्रामीणों ने इकठ्ठा होकर निरपुड़ा मार्ग से ट्रैक्टर ट्रॉली में सामुहिक यज्ञ शुरू किया। टैक्टर ट्रॉली से सामुहिक यज्ञ कस्बे की पट्टी तिरोसिया से पट्टी खोखरान, पट्टी मादान,पट्टी भोजान के बाद वापस निरपुड़ा मार्ग पर पहुंच कर समापन हुआ। ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन अधिकारियों का इस तरफ कोई ध्यान नहीं जब...