बस्ती, जनवरी 23 -- बस्ती, निज संवाददाता। जिले में पशुओं को खुरपका और मुंहपका से बचाने के लिए गुरुवार से टीकाकरण अभियान का शुभारंभ हुआ। सदर अस्पताल परिसर से मुख्य अतिथि अंकुर वर्मा, अपर निदेशक ग्रेड-वन डॉ. जीवनलाल और सीवीओ डॉ. अरुण गुप्ता ने टीकाकरण वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। टीकाकरण के लिए जिले के 14 ब्लॉकों में 28 टीमों को तैनात किया गया है। यह टीमें 2.68 लाख गोवंशीय व महिषवंशीय पशुओं का टीकाकरण करेंगी। सीवीओ डॉ. अरुण गुप्ता ने बताया कि भारत सरकार के सहयोग से जिले में पशुओं को खुरपका एवं मुहपका रोग से बचाने के लिए बड़े स्तर पर टीकाकरण अभियान शुरू किया गया। यह टीकाकरण राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत हो रहा है। यह टीकाकरण का सातवां चरण है, जो 22 जनवरी से 10 मार्च तक चलेगा। इन 45 दिनों में गर्भवती व चार माह से कम आयु वा...