गंगापार, अगस्त 26 -- जसरा, हिन्दुस्तान संवाद। मंगलवार सुबह आठ बजे एसडीएम बारा प्रेरणा गौतम ने राजकीय पशु चिकित्सालय जसरा का औचक निरीक्षण किया। एसडीएम मंगलवार सुबह आठ बजे राजकीय पशु चिकित्सालय जसरा पहुंच गईं। उपस्थित डॉ. एसबी सिंह ने अस्पताल का निरीक्षण कराया। एसडीएम बारा ने वाह्य रोगी पंजिका, कैश बुक पंजिका, टीकाकरण पंजिका, गर्भाधान पंजिका, भ्रमण पंजिका के साथ ही साथ साफ सफाई की व्यवस्था को बहुत ही बारीकी के साथ देखीं। दवाओं की उपलब्धता की जानकारी लिया। समय समय पर टीकाकरण कराने का निर्देश दिया। मोबाइल बेटनरी यूनिट एम्बुलेंस 1962 के डॉ. रवी सिंह ने बताया कि किसानों द्वारा काल करने पर उनके घर जाकर इलाज किया जाता है। प्रति मवेशी गोपालकों से पांच रुपये उनसे लिया जाता है। पशु चिकित्सालय जसरा का निरीक्षण करने के बाद पशु चिकित्सा पाली क्लीनिक का...