पिथौरागढ़, सितम्बर 7 -- गंगोलीहाट। विधायक फकीर राम टम्टा ने पव्वाधार से कुनारु गाँव तक सड़क निर्माण एवं सीसी कार्य का शुभारंभ किया। विधायक टम्टा ने ग्राम पंचायत नैनोली कैणा पहुंचकर डाना से कोठगाड़ी मंदिर तक सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि सड़क बनाने से क्षेत्र के ग्रामीणों को सुविधा मिलेगी। सड़क निर्माण से धार्मिक व सामाजिक गतिविधियों को भी बढावा मिलेगा। विधायक ने सड़कों की स्वीकृति के लिए सीएम पुष्कर सिंह धामी व उत्तराखण्ड कृषि विपणन बोर्ड के अध्यक्ष अनिल कपूर डब्बू का आभार जताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...