प्रयागराज, जनवरी 14 -- मकर संक्रांति के पवित्र स्नान पर्व पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शहर गोरखपुर से संगम नगरी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे हैं। सुबह ही कई बसों से श्रद्धालुओं के संगम आने की सूचना प्रयागराज प्रशासन को रोडवेज के माध्यम से मिली। इसके साथ ही पूर्वांचल और मध्य प्रदेश के कई जिलों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु माघ मेला पहुंच चुके हैं। मकर संक्रांति के स्नान के एक दिन पहले मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल, पुलिस आयुक्त जोगेंद्र कुमार, जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने पत्रकारों से बातचीत में यह जानकारी दी। मंडलायुक्त ने बताया कि स्नान पर्व की तैयारियों को पूरा कर लिया गया है। मंगलवार से श्रद्धालुओं के संगम नगरी पहुंचने का क्रम शुरू हो चुका है, जो बुधवार को भी जारी है। दोनों दिनों में एक करोड़ से अधिक श्रद्धालु संगम स्नान कर चुक...