गढ़वा, जुलाई 12 -- गढ़वा, हिटी। शुक्रवार से पवित्र सावन महीने की शुरूआत हो गई है। उसे लेकर जिला मुख्यालय से लेकर सुदूरवर्ती प्रखंडों में भी शिवालयों में जलाभिषेक और पूजा अर्चना के लिए भक्त पहुंचे। सुबह से हो रही बारिश के कारण शिवालयों में भक्त बारी-बारी से पहुंचते रहे। उसके कारण शिवालयों में भीड़ नहीं रही। लोग बिना किसी परेशानी के लेकर लोगों ने शिवालयों में जलाभिषेक और पूजा अर्चना की। जिला मुख्यालय सहित विभिन्न प्रखंडों में स्थापित शिवालयों में सोमवारी को ही अधिक संख्या में श्रद्धालु पहुंचकर जलाभिषेक करते हैं। गढ़वा-चिनिया मुख्य पथ पर जिला मुख्यालय से 18 किलोमीटर दूर डंडई प्रखंड टोरी कला नावाडीह गांव स्थित जोगिया बाबा पहाड़ी मंदिर पर श्रावणी मेला शुरू हो गया। पहले ही दिन वहां जलाभिषेक और पूजा अर्चना के लिए गढ़वा, चिनिया, मेराल, डंडई, रंका ...