पटना, अक्टूबर 9 -- भोजपुरी फिल्मों के पावरस्टार के तौर पर मशहूर अभिनेता और गायक पवन सिंह इन दिनों काफी चर्चा में हैं। अभिनेता पवन सिंह हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए हैं। हालांकि, राजनीति से ज्यादा चर्चा पवन सिंह की निजी जिंदगी की हो रही है। पवन सिंह की जिंदगी में मची उथल पुथल अब सार्वजनिक हो चुकी है। पिछले कुछ दिनों से पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह भोजपुरी स्टार पर कई संगीन आरोप लगा रही हैं। अब ज्योति सिंह ने आरोप लगाया है कि पवन सिंह ने उन्हें अबॉर्शन की दवा दी। इतना ही नहीं ज्योति सिंह ने पति पवन सिंह पर उन्हें टॉर्चर करने का आरोप भी लगाया है। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में ज्योति सिंह ने कहा, 'जहां तक बच्चे की बात रही कि वो (पवन सिंह) के लिए तरस रहे हैं। तो जो इंसान बच्चे के लिए तरसता है वो अपनी पत्नी को दवा नहीं खिलाता है। मुझे हर बार दवा ...