झांसी, दिसम्बर 24 -- झांसी। मंडल रेल प्रबंधक अनिरुद्ध कुमार के पल्स पोलियो के अभियान को सफल बनाने वाले सभी लोगों को बधाई दी। उन्होनें कहा हमने शासन की मंशा को पूरा किया। हर काम टीम वर्क की तरह हो तो वो काम सबसे बेहतर होता है। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर कुलदीप स्वरूप मिश्रा एवं अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक प्रशासन डॉक्टर सुनीता तिर्की के नेतृत्व में रेलवे चिकित्सालय द्वारा पल्स पोलियो प्रोगाम का आयोजन किया गया था। पल्स पोलियो प्रोगाम के अंतर्गत रेलवे स्टेशन एवं रेलवे कॉलोनी में बूथ लगाए गए थे। इसी प्रोग्राम के अंतर्गत दूसरे दिन घर-घर जाकरपोलियो की दवा पिलाने के लिए तीन टीमों का गठन किया, जिन्होंने घर-घर जाकर पोलियो की दवा पिलाई। रेलवे चिकित्सालय पल्स पोलियो प्रोगाम का आयोजन में सभी टीमों ने 2700 बच्चों को पोलियो की ड्राप पिलाई।

हिंदी हिन...