कुशीनगर, दिसम्बर 12 -- कुशीनगर। ऑल आशा एवं आशा संगिनी कार्यकत्री सेवा समिति से जुड़ी सभी आशा व संगिनी ने इस बार पल्स पोलियो अभियान का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। इन लोगों ने इस आशय का अपना ज्ञापन देकर डीएम और सीएमओ को अवगत करा दिया है। संगठन की जिलाध्यक्ष रेनू राय ने बताया कि राज्य कर्मचारी का दर्जा दिए जाने सहित विभिन्न मांगों को लेकर जनपद की समस्त आशा एवं आशा संगिनी (फैसिलीटेटर) कार्यकर्ताओं को राष्ट्रीय स्तर पर धरना-प्रदर्शन करने के लिए 16 दिसंबर को दिल्ली में जंतर मंतर पर पहुंचना है। इसलिए 15 एवं 16 दिसंबर को आयोजित स्वास्थ्य विभाग के कार्यों को करने में असमर्थ रहेंगी। अपनी मांगों के लिए पल्सपोलियो अभियान का इस बार करेंगी। संगठन ने मांग की है कि इसलिए इनके ऊपर किसी प्रकार का दबाव न बनाया जाए। इन लोगों ने दिल्ली जाने के लिए अफसरों...