औरैया, दिसम्बर 22 -- अछल्दा, संवाददाता।हरचंदपुर रोड स्थित रजुआमऊ गांव में एक युवक की पल्सर बाइक में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते बाइक धू-धू कर जलने लगी और कुछ ही पलों में पूरी तरह राख हो गई। हालांकि समय रहते फायर ब्रिगेड की तत्परता से बड़ा हादसा टल गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार खुर्दा गांव निवासी जितेंद्र सिंह पुत्र अरविंद सिंह रविवार शाम एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद अपने गांव लौटने की तैयारी कर रहे थे। जैसे ही उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर अपनी पल्सर बाइक स्टार्ट की, वैसे ही बाइक से अचानक धुआं निकलने लगा। इससे पहले कि वह कुछ समझ पाते, बाइक में आग भड़क उठी और देखते ही देखते आग ने पूरी बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। बाइक में आग लगते ही मौके पर मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। लोग घबराकर इधर-उधर हटने लगे और तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दी ...