अलीगढ़, अगस्त 30 -- अलीगढ़। पालकीखाना छपैटी स्थित पल्लीवाल दिगम्बर जैन पंचायत मंदिर में दस लक्षण पर्व के अंतर्गत शुक्रवार को उत्तम मार्दव धर्म का आयोजन संपन्न हुआ। भगवान श्री सुपार्श्वनाथ जी का भव्य कल्याणक मनाया गया। प्रातः अभिषेक, शांतिधारा व विधान के बाद भक्तिमय माहौल में धार्मिक कार्यक्रम हुए। इस अवसर पर अशोक जैन (मेडिकल), अभिषेक जैन, एडवोकेट सजीव जैन, प्रतीक, डॉ. रवि, वैद्य विशाल, रजत, अतुल, नृपेंद्र, रेनू, शारिका, शोभा एवं शिवांगी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। श्रद्धालुओं ने धर्मलाभ लिया और सामूहिक आरती में भागीदारी की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...