नई दिल्ली, दिसम्बर 15 -- राजधानी दिल्ली में बिगड़ती हवा का असर न्यायपालिका पर भी पड़ रहा है। खबर है कि CJI यानी भारत के प्रधान न्यायाधीश सूर्यकांत ने खराब मौसम की स्थिति के मद्देनजर वकीलों और वादियों को सुप्रीम कोर्ट में सूचीबद्ध मामलों के लिए 'हाइब्रिड मोड' के माध्यम से पेश होने की सलाह दी है। सुप्रीम कोर्ट प्रशासन द्वारा रविवार को जारी एक परिपत्र में यह जानकारी दी गई। यह सलाह ऐसे समय में आई है जब दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 461 तक पहुंच गया, जो इस सर्दी का सबसे प्रदूषित दिन दर्ज किया गया। स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने खतरनाक हवा से गंभीर स्वास्थ्य खतरों की चेतावनी दी है। इसमें कहा गया है, 'मौसम की स्थिति के मद्देनजर भारत के प्रधान न्यायाधीश ने सलाह दी है कि अगर सुविधाजनक हो तो, बार के सदस्य/पार्टी अपने मामलों में वीडियो कॉन्फ्रेंसिं...