बदायूं, अगस्त 29 -- दातागंज। क्षेत्र के गांव पलिया लट्टू के संविलियन विद्यालय में शिक्षक व अभिभावक संगोष्ठी आयोजित की गई। संगोष्ठी में डीबीटी, पुस्तक वितरण, छात्र-छात्राओं की नियमित उपस्थित, विद्यालय के कायाकल्प, आउट ऑफ स्कूली बच्चों के बारे में विस्तार से चर्चा की गई। शिक्षक फरहत हुसैन ने कहा कि समाज को स्वस्थ बनाने के लिए हमे अपने आसपास साफ सफाई रखनी चाहिए। शिक्षक प्रदीप कुमार ने कहा कि स्वंय जागरूक होकर अपने पड़ोसियों को भी जागरूक करें और शत प्रतिशत उपस्थिति हेतु सहयोग करें। शिक्षक पुनीत आहूजा ने 23 मार्च को अंतरिक्ष दिवस पर आयोजित कला प्रतियोगिता का परिणाम घोषित किया। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को विद्यालय स्टाफ द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर ज्ञानेश दीक्षित, प्रीति सिंह,संजीव कुमार, नेकपाल, अनीस अंसारी, मधुवाला,रामदेवी...