लखीमपुरखीरी, जनवरी 15 -- शहर का मुख्य मार्ग कहे जाने वाली रोड माल गोदाम रोड अपनी बदहाली पर आंसू बहा रही है। विडंबना यह है कि यह मार्ग न केवल शहर का प्रमुख व्यापारिक मार्ग है, बल्कि जीवन बचाने वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को भी जोड़ता है। लेकिन वर्तमान में इस सड़क की हालत इतनी जर्जर हो चुकी है कि यहां से गुजरना किसी जोखिम से कम नहीं है। आपको बता दें शहर का सबसे व्यस्ततम रोड मालगोदम की रोड है। जहां पर रोजना हजारों की तादात में लोगों का गुजरना होता है। मगर यह रोड विगत कुछ वर्षों से पूरी तरह से गड्डों में बदल चुकी है। इस रोड के दोनो तरफ बुधवार व शनिवार को सब्जी की बजार लगती है। हजारों की संख्या में ग्रामीण और स्थानीय लोग खरीदारी के लिए यहाँ आते हैं। सड़क पर गहरे गड्ढों के कारण आए दिन ई-रिक्शा और बाइक सवार चोटिल हो रहे हैं। व्यापारियों का कहना...