लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 20 -- पलिया के टेहरा स्थित जिला पंचायत बालिका इंटर कॉलेज मैदान परिसर में पटाखा बाजार सजाया गया है। पहले दिन पटाखा बाजार में खरीदारों की कम भीड़ नजर आई। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एसडीएम व थानाध्यक्ष समय समय पर बाजार का निरीक्षण करते दिखे। इसके साथ ही बाजार परिसर में पुलिस व अग्निशमन कर्मचारियों को तैनात किया गया है। दीपावली पर्व को लेकर शहर में दो दिन के लिए पटाखा बाजार लगाया जाता है। विभिन्न स्थानों पर निरीक्षण के बाद प्रशासनिक अधिकारियों की सहमति पर चयनित स्थल पर पटाखे की दुकानें लगाई हैं। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पलिया निघासन रोड पर टेहरा तिराहे पर स्थित जिला पंचायत बालिका इंटर कॉलेज मैदान परिसर में पटाखे का बाजार लगाए जाने के निर्देश दिए थे जिसके बाद उक्त स्थल पर भी पटाखा बाजार लगाया गया। सुरक्षा व्यवस्था को लेक...