लखीमपुरखीरी, जनवरी 4 -- पलियाकलां। रविवार को शहर का एक व्यापारी लखीमपुर से किराना का सामान लेकर पलिया आ रहा था। मगर रास्ते में ही उसका सामान गायब हो गया। पलिया बस यूनियन की बस से शहर पलिया के मोहल्ला अहिरान के रहने वाले एक व्यापारी अमित बंसल लखीमपुर से सामान के कुछ नग लेकर पलिया आ रहे थे। तभी महेवागंज के पास उनका एक नग गायब हो गया। बताया जाता है महेवागंज में एक बाइक बाइक सवार दो लोगों ने बस रोक कर बस वालों से बताया कि बस की पीछे की डिक्की खुली है। कुछ सामान भी आपका गिर गया है। बस के अंदर बैठे अमित बंसल ने बस से उतरकर नीचे आकर देखा तो पता चला उनका सामान नहीं है। पान मसाले से संबंधित तीन नग थे। जिसमें एक नग गायब था। बाइक वाले समान वाले को गाड़ी पर बिठाकर कुछ दूरी पर समान दिखवाया, लेकिन समान नहीं मिला और वह बस उनको छोड़कर पलिया चली आई। अमित ...