पलामू, जनवरी 15 -- मेदिनीनगर। भारत सरकार ने 14 जनवरी को पूर्व सैनिक दिवस सह वेटरन्स डे के रूप में घोषित किया है। पिछले कई वर्षों से आज के दिन वेटरन्स डे के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है। उसी कड़ी में आज 124 माउंटेन ब्रिगेड की 6 जैक लाइट इन्फेंट्री की एक टीम वेटरन्स आउटरीच प्रोग्राम के तहत मेदिनीनगर टाउन हॉल में पलामू के पूर्व सैनिकों और उनके परिजनों के साथ वेटरन्स डे सेलिब्रेशन आयोजित किया। मुख्य अतिथि पलामू के डीडीसी मो. जावेद हुसैन थे। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन कार्यरत और पूर्व सैनिकों की समस्याओं के प्रति संवेदनशील है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...