पलामू, जनवरी 23 -- मेदिनीनगर। रिग एसोसिएशन की पलामू इकाई ने शुक्रवार को संगठन प्रमुख मंसूर अलम के आवास पर बैठक कर बोरिंग के संबंध में कई निर्णय लिया। निर्णय में यह तय किया गया कि बोरिंग की दर बढ़ाई जाएगी। बैठक में बोरिंग से संबंधित कई निर्णय लिया गया। इसमें प्रति फीट की दर 140 रु, पीवीसी केसिंग 350, 450 रु प्रति फीट, जीआई 750 रु प्रति फीट निर्धारित किया गया। मजदूरों के वेतन में वृद्धि, आदि मुद्दों पर चर्चा भी किया गया। बैठक में विक्की चंद्रवंशी, आनंद राज, अमित कुमार सोनी, गुड्डू कुमार, रणजीत कुमार, बबलू सिंह, पप्पू जायवाल, शिवकांत मिश्रा समेत अनेक मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...