पलामू, जुलाई 13 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। वित्तीय वर्ष 2024-25 में एमआरएमसीएच, 2 अनुमंडलीय अस्पताल, सहित सभी सीएचसी में डेंगू के संभावित 119 मरीज के ब्लड सैंपल की जांच की गई। जनवरी से जून 2025 तक 48 संदिग्ध मरीजों की जांच की गई है। हालांकि मरीज शून्य मिले हैं। मेडिकल कॉलेज अस्पताल, अनुमंडलीय अस्पताल, सीएचसी व पीएचसी में जांच के लिए रैपिड और अलीशा टेस्ट की सुविधा उपलब्ध है। हालांकि वर्तमान में पलामू जिले में डेंगू और चिकनगुनिया का मरीज नहीं नहीं है। इसके कारण जिले के किसी भी अस्पताल में डेंगू मरीजों के लिए बेड आरक्षित नहीं है। मरीज चिह्नित होने पर बेड आरक्षित किए जाएंगे। बरसात के मौसम में सरकारी अस्पतालों और प्रखंडों के अस्पतालों में इसके मरीज आते है। मगर इनकी संख्या बेहद कम होती है। जल जमाव, कचरे वाले शहरी स्थानों सहित गांवों में भी डेंगू ...